Love shayari best collection | Sad Love Shayari
हिंदी लवशायरी Love shayari best collection | Sad Love Shayari Hindi Love Shayari attitude quotes whatsapp status Hindi Shayari Sad Shayari whatsapp quotes Dosti Shayari
वक़्त ने हमें भुला दिया है,
कहीं मुकद्दर भी ना भुला दे।।
प्यार हम इसलिए नहीं करते
कहीं फिर से हमें कोई ना रुला दे।।
दर्द जितना था जिंदगी में
धड़कन साथ देने से घबरा गई
आंख बंद थी किसी की याद में
और मौत तो धोखा खा गयी
हमने भी किसी से प्यार किया था।
राहो में बैठ कर इंतजार किया था ।।
गलती उसकी नही थी गलती मेरी थी
की जो एक बेवफा से प्यार किया था।।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूंद के खातिर
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जाएंगे
तु जहमत ना उठा मै खुद अपना दिल तोङता हु
तु क्या मुझे छोङोगे जा मै तुझे छोड़ता हू
तु क्या मुझे छोङोगे जा मै तुझे छोड़ता हू
जान कर भी वह मुझे जान ना पाए
आज तक वह मुझे पहचान ना पाए
इसलिए खुद ही कर ली मैंने बेवफाई ताकि
उन पर कोई आंच ना आए
गम ही गम है जिंदगी में खुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं
कौन किसका हसीब होता है अपना अपना नसीब होता है
सच्चा प्यार तो उसी को मिलता है जो दिल के करीब होता है
काश कोई हम पर भी प्यार जताती।
पीछे से आकर ओ हमारी आंखो को छुपाती
हम पूछते कौन हो तुम
हस्कर खुद को हमारी जान बताती
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी,
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है…
😟💔😢
Sad Love Shayari Hindi
फ़रियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें ,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया
😟
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है
और कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता
😟💔😢
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान ,
जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
😢 😢
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी ,
तूने देखा ही नहीं , मेरी आँखों में कुछ और भी है
😢 😢
इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है? दूर रहकर भी कितने करीब होते है
मेरी बर्बादी का गम न करो
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं
💔 💔
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना
माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही
उसके दिल में
उसकी यादो में कोई और है लेकिन
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।
😭😭
ऐसा जगाया आपने कि अब तक ना सो सके
यूँ रुलाया आपने कि महफ़िल में हम ना रो सके
ना जाने क्या बात है आप में सनम
माना है जबसे तुम्हें अपना किसी के ना हम हो सके।
😢 😢
लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर
मगर दिल 💔 पर काबू हम कर नहीं पायेंगे
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे।
😭😭
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।
😢 😢
मुझको तुम पर बरोसा था
मुझको तुम पर बरोसा था
वोभी तुमने तोड़ दिया
तु खुश है गेर की बाहो में
मुझको तड़फता छोड़ दिया