Dard Bhari Shayari | Best Sad Shayari
हिंदी लवशायरी Hindi Love Shayari
Dard Bhari Shayari | Best Sad Shayari attitude quotes whatsapp status Hindi Shayari Sad Shayari whatsapp quotes Dosti Shayari
Dard Bhari Shayari | Best Sad Shayari attitude quotes whatsapp status Hindi Shayari Sad Shayari whatsapp quotes Dosti Shayari
जिंदगी देने वाले
मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये💔
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।💔 😢
वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई💔
दुख न सही गम इस बात का है
आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई।😭😭
ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले
तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद
जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है
तू 💔बेवफ़ा कहाँ तक है।😭😭
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब
जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो 💔बेवफ़ा हुए!💔 💔 😭
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए😢
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!😭 💔 😢
हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया
नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया
वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए
ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया!😢
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में।
आपकी नशीली यादों में डूबकर
हमने इश्क की गहराई को समझा
आप तो दे रहे थे धोखा💔 और
हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा।😭 💔 😢
क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है
एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है
तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई😢 में उसकी
ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।😭😭
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे
अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे!💔 😢
लगाया है जो दाग तूने हमें बेवफ़ा सनम
हाय मेरी पाक मुहब्बत पर
लगाये बैठे हैं इसे अपने सीने से हम
प्यार की निशानी समझ कर।💔 💔 😭
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे
किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।💔 💔 😭
हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।💔 😢
ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते
माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते
पर जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते
बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते।
वफाओं की बातें की हमने जफ़ाओं के सामने
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।😭😭
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।😭 💔 😢
मत बहा आंसुओं में जिंदगी को
एक नए जीवन का आगाज़ कऱ
दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो
ज़िक्र भी मत कर
नज़र अंदाज़ कर।
वो बात ही कुछ अजीब थी
वो हमसे रूठ😢 गयी
जो दिल के सबसे करीब थी
उसने तोड़ दिया दिल हमारा💔
और लोग कहते है वो लड़की बहुत सरीफ थी |💔 😢
नहीं करती थी प्यार तो
मुझे बताया होता
गौर फरमाइएगा
नहीं करती थी प्यार तो
मुझे बताया होता
बुला के पार्क में यूं धोखे से अपने भाइयो से
तो ना पिटवाया होता।😭😭
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!💔 😢
Sad Shayari Uniqe Collection(New) In Hindi Heart Touching
Love Shayari Top 130 + Hindi Unique Collection (Latest Update)
मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ!
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ!
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ!
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!💔 💔 😭
कहती है दुनिया जिसे प्यार
नशा है
खताह है! हमने भी किया है प्यार
इसलिए हमे भी पता है! मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम! पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!😭😭
उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है! अपने लिये तो प्यार एक इबादत है! न मिले उनसे तो मरकर बता देंगे! कि कितनी मुहब्बत है इस दिल में!💔 💔 😭