Sad Shayari | Sad Love Shayari | Love Shayari
लव शायरी Love Shayari Sad Shayari | Sad Love Shayari | Love Shayariattitude quotes whatsapp status Hindi Shayari Sad Shayari whatsapp quotes Dosti Shayari Romantic Shayari
![]() |
Sad Shayari | Sad Love Shayari | Love Shayari |
Sad Shayari
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने
तेरी जुदाई मे दिल बेक़रार ना करू
तू कहे तो तेरा इन्तज़ार ना करू
बेवफाई करना है तो इस कदर कर की तेरे बाद किसी से प्यार ना करू
इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया
दिए तेरे झूठे वादे पर ऐतबार करना छोड़ दिया
अब तो हम रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पर
जा बेवफा हमने तेरा इंतजार करना छोड़ दिया
बिछड़ के तुमसे जिन्दगी सजा लगती है
ये सास भी जैसे मुझसे खफा लगती है
अगर उम्मीद- ए- वफा करूं तो किससे करूं
मुझको तो मेरी जिंदगी भी बेवफा लगती है
इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं है…
बस प्यार ही उससे हो जाता है जो बेवफा हो। …
Sad Love Shayari
ज़िन्दगी जैसे एक सजा सी हो गई है,
ग़म के सागर में इस क़दर खो गई है,
तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी,
मुझे शायद तुम्हारी आदत सी हो गई है…
दो पल का चैन उम्र भर की बेक़रारी है हम जानते हैं
ये मोहब्बत जान लेवा बीमारी
डाली डाली हर डाली हमने तलाश कर डाली
जिश डाली पे हमने नजर डाली
उस डाली को कम्बख़त माली ने काट डाली
* दिल की किताब मे गुलाब उनका था
रात की नीद में ख्वाब उनका था
जब पूछा तो मर जायेगे आप के बिन जवाब उनका था *
रूठी सी जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी
बाज आ जाओ मोहब्बत से अऐ मोहब्बत बालो ||
हमने एक उम्र गवाई है मिला कुछ भी नहीं
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है
मजनू चाहता है लैला को लैला किसी और की दीवानी है !
मैं जिस राेज दुनियां छोड़़ के चला जाउगा
उम्र भर तुम मेरे चेहरे को तरस जाओ गे
😭😭😭😭😭😭
Sad Love Shayari Hindi
गुनाह आँखों का था,
भुगत हम रहे हैं।
बेवफाई उसने किया,
तड़प हम रहे हैं।
अपनी हद से ना गुजरो कोई
इश्क में जिसको जो मिलता हैनसीब से मिलता है
जिन्दगी तुजसे हर वक्त समजौता क्यूँ किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर के जिया जाए
नफ़रत के दुनिया मे कौन किसका होता है
धोखा वहीं देता है जीसपे भरोसा होता है
किसी हसीना की जुल्फ नहीं हूं कि हवा लगी और बिखर जाऊँगा
मंजिल पुकारेगी तो ठहर जाऊँगा वरना खुदार मुसाफिर हु कही और चला जाऊँगा
देना है तो बिन मांगे देदे मुझे मेरे दाता अगर अपने हाथ उठाऊँगा तो खुद अपनी नजरो से गिर जाऊँगा
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मोहब्बत ! तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां
ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की.!!
तू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द
देखा जो आइना तो मुझे सोचना
पड़ा,खुद से न मिल सका तो मुझे सोचना पड़ा,
उसका जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा,
अपना सा वो लगा तो मुझे सोचना पड़ा.
अब कौन खरीदेगा हीरों के मोल तुम्हारे आंशू,
वो जो दर्द का सौदागर था मोहब्बत छोड़ दी उसने 😭
No comments: