Best Love Shayari Sad Shayari Romantic Shayari Status
Love Shayari Sad Shayari Romantic Shayari Status Love Shayari Status attitude quotes whatsapp status Hindi Shayari Sad Shayari whatsapp quotes Dosti Shayari Romantic Shayari लव शायरी
ना कोई मतलब ना कोई वास्ता
फिर भी ये दिल ❣️
ना जाने क्युं तेरा इंतज़ार करता है 🤔 ?
दिसम्बर अपने साथ बहुत कुछ ले जाएगी
देने को बस तेरी कुछ यादें दे जाएगी।
जहां तुमने हाथ रखा था इक रोज
बस एक उसी जगह दर्द सा हो रहा है
यूँ तो आग सी लगी है सीने मे इक ओर
जाने फिर भी क्यों, ये दिल सर्द सा हो रहा है...
गजल की तरह थी उसकी महोब्बत
पूरी समझ नही आती
फिर भी रूह तक मचल उठती थीं ..
*तुझे लगा होगा कि कभी ना कभी तो तुझे भुला देंगे,*
_*अब तुम्हे लिखेंगे इतना की ज़माने को रुला देंगे।*_🌹💞
क्यों न फिर उस से मिलने का इरादा कर लूँ.
ज़ख्म ये बहुत पुराना है..तरोताज़ा कर लूँ..ll
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है।
➰💫🆚💫➰
आसमान पे चाँद जल रहा होगा किसी का दिल मचल रहा होगा उफ़ ये मेरे पैरों में चुभन कैसी है जरूर वो काँटों पर चल रहा
➰💫🆚💫➰
Sad Shayari
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
➰💫🆚💫➰
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते है
➰💫🆚💫➰
इक रोज़ खेल खेल में हम उस के हो गए
और फिर तमाम उम्र किसी के नहीं हुए
ना हवस तेरे जिस्म की, ना शौक तेरी खूबसूरती का,
बेमतलबी सा बन्दा हूँ, बस तेरी सादगी पे मरता हूँ।
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता💞 😉 😊
दिल की धडकन -
*जो कहता था सबसे अलग हूँ मै...*
*आज उसे भी,*
*औरों की तरह ही दफनाया गया....!*
ये इश्क़ है
जो आँखों से बहता ह
वरना दर्द की क्या मज़ाल
बिना इजाज़त के छलक आये....!!!!
*💞💕आंखें पढ़ो, और जानो हमारी रज़ा क्या है. . .💕*
💞💕 *हर बात लफ़्ज़ों से बयान हो, तो मज़ा क्या है. . . !💕*
Romantic Shayari Status
💞 बेताब आँखे ...बेचैन दिल ...बेपरवाह साँसे,
बेबस ज़िन्दगी ...बेहाल हम .....बेखबर तुम !! 💞
*मैने अपनी हाथ की रेखाएँ पढ़ी*
*कितना सब्र लिखा है , मेरी किस्मत मे ...*
💖💖💖 *बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की*
*फिर इन्तजार तो हम सारी उम्र कर लेंगें*💖💖💖
तुम रात का चाँद हो,
मैं
सुबह का आसमाँ
बाहों
में जो ढलती हो
तो
बहुत अच्छा लगता है...!!
*दुआ करो, मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ..*
*तुम्हें भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ..!*
💞💞प्यार तो हमने भी ,
किसी से किया था,💕💕
💞💞जिसपे किया था ,
प्यार का मतलब ,💕💕
💞💞ही उसे पता नहीं था l💕💕
*दोस्ती करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,*
*अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब !!*
*मरहम न लगाइए कहीं भर ही न जाए...!*
*दिल का ये ज़ख्म उनकी आख़री निशानी है...!!*
*#मिला_था ☝ #कुदरत 😌 से #एक ही #दिल, ❤ जो #तुझे 👩 दे दिया,*
*अगर #हजारों_मिलते 💕❤ तो भी #तुझ 👩 पे ही #कुर्बान 😘 #कर_देता ।। 😘👩*
*ये नज़र चुराने की आदत आज भी नहीं बदली उनकी......!*
*कभी मेरे लिए ज़माने से और अब ज़माने के लिए हमसे.......!!*
*अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,*
*हम ने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।*
शायद कोई तराश कर किस्मत सँवार दे,
यही सोच कर मैं उम्र भर पत्थर बना रहा...
*लो मैने तुम्हे अपना दिल 💓दे दिया ....!! अब चाहे इसे तुम अपने दिल 💓 से जोड़ लो ये मेरे दिल 💓 तोड़ दो ....!!!अब तुम्हारी मर्जी......*
☝🏿✿◉●•◦◦•●◉✿💔✿◉●•◦◦•●◉✿😭
उस बेवफा ने मुझे प्यार करके भी छोड़ दिया,
मुझे अकेला कर तन्हाइयों से नाता मेरा जोड़ दिया,
जब आई मौत अपनी तो उससे रहा ना गया,
आया वो लाश पर मेरी ओर मुझे बिना जलाए ही छोड़ दिया...
☝🏿✿◉●•◦◦•●◉✿💔✿◉●•◦◦•●◉✿😭